top of page
< Back

मानस वार्ता

Kishor Arya

4 फ़र॰ 2024

नारायणपुर में गोंडी भाषा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित



नारायणपुर@मानस-वार्ता |

जिले के शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में स्थानीय गोंडी भाषा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कोया मूल सेवा संस्थान द्वारा रविवार को किया गया जिसमे सैकड़ों युवक युतियों ने भाग लिया। आदिवासी युवाओं में अपनी मातृ गोंडी भाषा के साथ साथ अपनी संस्कृति और परंपरा को भी भूलने लगे है। आज भाषाएँ विलुप्ति के कगार पर हैं. यदि किसी भी क्षेत्र की संस्कृति, परिवेश, अस्मिता, खान-पान और रहन-सहन को संरक्षित करना है तो वहाँ की भाषाओं को संरक्षित करना और पटल पर लाना है। जिसे देखते हुए कोया मूल सेवा संस्थान द्वारा पिछले वर्ष से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता गोंडी भाषा में आयोजित करना शुरू किया गया इस बार प्रतियोगिता नारायणपुर के साथ साथ कोंडागांव और कांकेर जिले के अंतागढ़ में भी आयोजित किया गया । उक्त परीक्षा को लेकर युवाओं के साथ साथ सभी में भारी उत्साह देखा जा रहा है युवाओ का कहना है कि अपनी संस्कृति और भाषा के बारे में जानने और पहचाने का

अवसर के साथ सीखने का मौका मिल रहा है। कोया मूल सेवा संस्थान द्वारा आदिवासियो की संस्कृति, परंपरा एवं संरक्षण संवर्धन पर जानकारी देने विशेष जोर दे रहा है साथ ही गोंडी भाषा की डिक्शनरी तैयार कर शब्दों के माध्यम से जो बात बताते हैं उनको लिखित संकलन करने के लिए साहित्य की और भी बढ़ रहे हैं। दिलीप उसेंडी सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि भारतीय अनुच्छेद में स्पष्ट क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षण संवर्धन के लिए कही गई है कोया भाषा के लिए यहां के लोगों को शिक्षा आगे ले जाए उस पर पहल की जा रही है। परीक्षा केंद्र में पहुंचे अभ्यर्थियों ने गोंडी भाषा पर आधारित परीक्षा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि ऐसे प्रतियोगिता आयोजित होने से आने वाले भावी पीढ़ी को गोंडी की अच्छी जानकारी मिलेगी । नारायणपुर जिले में दूसरी बार कोया भाषा पर आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रश्न गोंडी में पूछे गए थे। परीक्षा केंद्र नारायणपुर अंतागढ़ और फरसगांव में बनाया गया था जिसमें सैकड़ो परीक्षार्थी समिल्लित हुए।


bottom of page