top of page
< Back

दैनिक भास्कर

Aakash Jain

4 Feb 2024

ज्ञान स्पर्धा में युवाओं ने लिया हिस्सा



ज्ञान स्पर्धा में युवाओं ने लिया हिस्सा

नारायणपुर । सामान्य ज्ञान स्पर्धा में आयोजित परीक्षा के बाद सभी विद्यार्थी ।

नारायणपुर शासकीय | स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में गोंडी बोली पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कोया मूल सेवा संस्थान ने रविवार को किया। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। आदिवासी युवाओं में मातृभाषा गोंडी के साथ संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूक करने स्पर्धा आयोजित की गई। स्पर्धा

नारायणपुर के साथ कोंडागांव व कांकेर जिले में भी आयोजित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता दीलिप उसेंडी ने बताया कि भारतीय अनुच्छेद में स्पष्ट रूप से क्षेत्रीय भाषाओं को संरक्षण संवर्धन के लिए कहा गया है। इसी के तहत ये पहल की जा रही है। परीक्षा केंद्र में पहुंचे अभ्यर्थियों ने गोंडी भाषा पर आधारित परीक्षा दी।



bottom of page