top of page
< Back

नवभारत टाइम्स

Abhishek Benarjee

4 Feb 2024

नारायणपुर: स्वा.आत्मानंद महाविद्यालय में कोयामूल सेवा संस्था द्वारा गोंडी भाषा संरक्षण पर आयोजित हुई समान्य ज्ञान प्रतियोगिता

नवभारत

• छत्तीसगढ़ • ओडिशा

Jagdalpur - 05 Feb 2024 - 05jdp3 epaper.navabharat.news



सामान्य ज्ञान के सवाल गोंडी में किए हल

नारायणपुर। जिले के शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में स्थानीय गोंडी भाषा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कोया मूल सेवा संस्थान ने करवाई। प्रतियोगिता नारायणपुर के साथ साथ कोंडागांव और कांकेर जिले के अंतागढ़ में भी हुई। जिले में दूसरी बार कोया भाषा पर आधारित परीक्षा के सभी प्रश्न गोंडी में पूछे गए थे। परीक्षा केंद्र नारायणपुर अंतागढ़ और फरसगांव में बनाया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप उसेंडी ने बताया परीक्षा केंद्र में पहुंचे अभ्यर्थियों ने गोंडी भाषा पर आधारित परीक्षा पर कहा कि ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होने से आने वाले भावी पीढ़ी को गोंडी की अच्छी जानकारी मिलेगी। शामिल युवाओ का कहना था अपनी संस्कृति और भाषा के बारे में जानने और पहचाने का अवसर के साथ सीखने का मौका मिल रहा है। कोया मूल सेवा संस्थान द्वारा आदिवासियो की संस्कृति, परंपरा एवं संरक्षण संवर्धन पर जानकारी देने विशेष जोर दे रहा है साथ ही गोंडी भाषा की डिक्शनरी तैयार कर शब्दों के माध्यम से जो बात बताते हैं उनको लिखित संकलन करने के लिए साहित्य की और भी बढ़ रहे हैं।


bottom of page